जयपुर । दुनिया की अग्रणी दोपहिया एवं तिपहिया निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने नई 110 सीसी मोटरसाइकल टीवीएस रेडिआॅन का लाॅन्च किया है।
मजबूत मैटल बाॅडी में बनी, स्टाइलिश और आरामदायक टीवीएस रेडिआॅन को आत्मविश्वास से भरपूर भारतीय पुरुषों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। इस अनूठी पेशकश के साथ टीवीएस मोटर कंपनी ने मोटरसाइकिल को और सशक्त बना लिया है। कंपनी के आधुनिक उत्पाद इस बात की पुष्टि करते हैं कि टीवीएस न केवल उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा करने बल्कि उन्हें संतोषजनक सेवाओं का अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस मौके पर श्री अनिरुद्ध हल्दर, वाईस प्रेज़ीडेन्ट (मार्केटिंग)- कम्यूटर मोटरसाइकल, स्कूटर एण्ड कोरपोरेट ब्राण्ड, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, ‘‘टीवीएस रेडिआॅन का लाॅन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। टीवीएस रेडिआॅन में कई फीचर्स इस वर्ग में पहली बार पेश किए गए हैं, इसके अलावा इसका आधुनिक डिज़ाइन किसी तरह का समझौता किए बिना आराम और स्टाइल प्रदान करता है। मुझे विश्वास है कि टीवीएस रेडिआॅन उन उपभोक्ताओं को खूब पसंद आएगी जो अपने लिए मजबूत, आरामदायक और दमदार मोटरसाइकल खरीदना चाहते हैं।’’
बनावट
टीवीएस रेडिआॅन अपनी बेहद साॅलिड और मजबूत बाॅडी तथा बेजोड़ स्टील ट्यूबलर चेसिस के साथ उपभोक्ताओं को भरोसेमंद अनुभव प्रदान करती है। इसका खास डिज़ाइन मोटरसाइकल को टिकाऊ बनाता है।
सुरक्षा
मोटरसाइकल सिन्क्रनाइज़्ड ब्रेकिंग टेक्नोलाॅजी के साथ आती है जो इस सेगमेन्ट में पहली बार1 पेश किया गया है। यह फीचर एडवान्स्ड ब्रेकिंग कंट्रोल देता है, जिससे मोटरसाइकल के फिसलने की संभावना कम हो जाती है और राइडर सुरक्षित रहता है। बीपर2 से युक्त साईड स्टैण्ड इंडीकेटर दुर्घटना रोकने में मदद करता है। बड़े 18 इंच साइज़ के बड़े पहिए और ड्यूरा ग्रिप टायर बेहतर ग्रिप के साथ राइडिंग को सुरक्षित बनाते हैं।
आराम
टीवीएस रेडिआॅन इस सेगमेन्ट में सबसे लम्बी और चैड़ी कुशन सीट के साथ आती है। टेलीस्कोपिक आॅयल डैम्प्ड फ्रंट सस्पेंशन और 5 स्टेप वाला एडजस्टेबल रियर हाइड्राॅलिक शाॅक एबर्ज़ाबर गाड़ी को आरामदायक बनाती है। 1265 एमएम के लंबे व्हीलबेस और 180 एमएम ग्राउण्ड क्लीयरेन्स के साथ यह मोटरसाइकल बेहतरीन नियंत्रण और आराम की प्रसूति देता है। इसके अलावा सीट की कम उंचाई, सेल्फ स्टार्ट और उपयुक्त फीचर्स जैसे यूएसबी चार्जिंग स्पाॅट एवं सुविधाजनक पिलियन ग्रेब रेल राइडिंग का शानदार अनुभव प्रदान करते हैं।
स्टाइल
मोटरसाइकल स्टेबल, हाॅरिज़ाॅन्टल डिज़ाइन और स्टाइलिश क्रोम एसेन्ट्स के साथ आती है। इसका पावरफुल हैडलैम्प, क्रोम बीज़ल, डीआरएल (डेटाईम रनिंग लैम्प) से युक्त है। टीवीएस रेडिआॅन अपने स्टाइलिश पेट्रोल टैंक, रिब्ड थाई पैड्स, क्रोम फिनिश्ड स्पीडोमीटर, शाॅक एब्ज़ाॅर्बर श्राऊड और साइलेंसर के साथ अनूठा क्लासिक लुक देती है।
परफाॅर्मेंस
टीवीएस रेडिआॅन 109.7 सीसी ड्यूरा-लाईफ इंजिन के साथ आती है, जो पावर के साथ ईंधन दक्षता का शानदार अनुभव प्रदान करता है। मोटरसाइकल / 7000 तचउ पर 8ण्4 च्ै के साथ /5000 तचउ पर 8ण्7 छउ का टोर्क देती है। टीवीएस रेडिआॅन 10 लीटर के टैंक के साथ आती है और 69ण्3 ाउध्स3की ईंधन दक्षता देती है।
5 साल की वारंटी से युक्त टीवीएस रेडिआॅन पर्ल व्हाईट, गोल्डन बेज़, राॅयल परपल और मेटल ब्लैक कलर्स में उपलब्ध है।
टीवीएस रेडिआॅन की कीमत रु 49ए400 रू (एक्सशोरूम राजस्थान) है।
1 110 सीसी और निम्न सेगमेन्ट
2 एक्सेसरी
3 वल्र्ड मोटरसाइकल टेस्ट साइकल ;ॅडज्ब्द्ध मानक के अंतर्गत
टीवीएस मोटर कंपनी के बारे में
हम एक प्रतिष्ठित दोपहिया एवं तिपहिया निर्माता हैं और 7 बिलियन अमेरिकी डाॅलर के टीवीएस ग्रुप की प्रमुख कंपनी हैं। उपभोक्ताओं के प्रति 100 सालों के भरोसे, मूल्यों तथा भरपूर जोश और उत्साह के साथ हमें गर्व है कि हम सर्वोच्च गुणवत्ता के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के उत्पाद पेश करते हैं। हम 60 देशों में मौजूद अपने सभी टच पाॅइन्ट्स के माध्यम से उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करना चाहते हैं।
हम एकमात्र दोपहिया कंपनी है जिसे प्रतिष्ठित डेमिंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। हमारे उत्पाद पिछले चार सालों के दौरान लगातार जे.डी. पावर आईक्यूऐस एवं अपील सर्वेक्षेणों में अग्रणी स्थानों पर रहे हैं। हमें लगातार तीन सालों तक जे.डी. पावर कस्टमर सर्विस सैटिस्फैक्शन सर्वे में नंबर 1 कंपनी घोषित किया गया है।