Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
TVS Motor Company launches TVS XL 100 Comfort i Touchstart - Sabguru News
होम Business टीवीएस मोटर कंपनी ने लाॅन्च किया टीवीएस एक्सएल 100 कम्फर्ट आई-टचस्टार्ट

टीवीएस मोटर कंपनी ने लाॅन्च किया टीवीएस एक्सएल 100 कम्फर्ट आई-टचस्टार्ट

0
टीवीएस मोटर कंपनी ने लाॅन्च किया टीवीएस एक्सएल 100 कम्फर्ट आई-टचस्टार्ट

आसानी  से स्टार्ट किया जा सकने वाला, इस्तेमाल में आसान और राइड को सुविधाजनक बनाने वाला यह दोपहिया वाहन हर तरह की सड़कों और पूरे परिवार के लिए अनुकूल है्
अपने उपयोगी और आधुनिक फीचर्स के साथ यह वाहन राइड को बेहद आरामदायक बनाता है

जयपुर| दोपहिया एवं तिपहिया वाहनों की प्रतिष्ठित निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने आज टीवीएस एक्सएल 100 कम्फर्ट आई-टचस्टार्ट वेरिएन्ट के लाॅन्च की घोषणा की है। यह वाहन बेहतर स्टाइलिंग एलीमेन्ट्स जैसे स्टाइलिश और भव्य हैडलैम्प, लम्बी और आरामदायक ड्यूल टोन सीट, कुशन बैक रेस्ट, क्रोम एलीमेन्ट्स- क्रोम लैग गार्ड और क्रोम साइलेन्सर गार्ड, फ्रन्ट हाइड्राॅलिक सस्पेंशन के साथ आता है, ये सभी विशेषताएं राइड को आरामदायक बनाती हैं।

इस अवसर पर श्री एस. वैद्यनाथन, वाईस प्रेज़ीडेन्ट-युटिलिटी प्रोडक्ट्स, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, ‘‘पिछले सालों में टीवीएस एक्सएल ब्राण्ड उपभोक्ताओं को संतोषजनक सेवाएं प्रदान करने में कामयाब रहा है, जिसके चलते आज इसके संतुष्ट उपभोक्ताओं की संख्या 1.25 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है।

टीवीएस एक्सएल 100 कम्फर्ट आई-टचस्टार्ट वेरिएन्ट का लाॅन्च इसी दृष्टिकोण का विस्तार है, जो उपभोक्ताओं की बढ़ती ज़रूरतों के अनुसार उन्हें आधुनिक फीचर्स उपलब्ध कराएगा तथा अपने काॅम्पैक्ट एवं लाईटवेट डिज़ाइन, ऑटोमेटिक गियर के साथ राइड का आरामदायक अनुभव प्रदान करेगा, वाहन में पेश किए गए फीचर्स इसे बाज़ार में उपलब्ध सबसे किफ़यती दोपहिया वाहनों में से एक बनाते हैं।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ‘‘आज वाहन चालकों के लिए टैफिक सबसे बड़ी समस्या बन चुका है- जिसके चलते यात्रा में ज़्यादा समय लगता है, भीड़-भाड़ भरी सड़कों पर वाहन चलाना मुश्किल हो जाता है, और यहां तक कि गंतव्य तक पहुंचने के बाद वाहन की पार्किंग भी बड़ी समस्या होती है।

यहां तक कि छोटे शहरों के दोपहिया वाहन चालकों को भी इसी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। राइडरों की इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए टीवीएस ऐसा समाधान लेकर आई है, जो उनकी रोज़मर्रा की यात्रा को सुगम बना देगा और वे किफ़ायती दरों पर आरामदायक राईड का अनुभव पा सकेंगे।’’

टीवीएस एक्सएल 100 कम्फर्ट आई-टचस्टार्ट, दोपहिया वाहन सेगमेन्ट में अपनी तरह की पहली आधुनिक इलेक्ट्रिक स्टार्ट टेक्नोलाॅजी ‘आई-टचस्टार्ट’ और इंटीेग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर सिस्टम के साथ आती है। इस नये वेरिएन्ट को कई और शानदार विशेषताओं के साथ लाॅन्च किया गया है। इन विशेषताओं में- राइड के दौरान मोबाइल फोन को चार्ज करने की सुविधा, मोटरसाइकल जैसा फ्रंट हाइड्राॅलिक सस्पेंशन, हर तरह की सड़क के लिये 16 इंच के बड़े पहिए, आसानी से लगाया जा सकने वाला सेंटर स्टैण्ड, बेहतर ब्रेकिंग के लिए सिंक ब्रेकिंग टेक्नोलाॅजी प्रमुख हैं।

साथ ही बेहतरीन ग्राफिक्स द्वारा एक आकर्षक लुक भी दिया गया है। ये सभी फीचर्स आपकी राइड को आरामदयक और सुविधाजनक बनाते हैं। हाई स्पार्क एनर्जी इंजन द्वारा पावर्ड यह दोपहिया वाहन शानदार पिक-अप के साथ बेहतरीन परफोर्मेन्स देता है, इसका 99.7 सीसी फोर स्ट्रोक इंजन की अधिकतम पावर और अधिकतम टोर्क प्रदान करता है।

बेहद किफायती दरों पर उपलब्ध यह वाहन तीन शानदार रंगों- कूल मिंट ब्लू, लस्टर गोल्ड और स्पार्कलिंग सिल्वर में उपलब्ध है। नए लाॅन्च किए गए टीवीएस एक्सएल 100 कम्फर्ट आई-टचस्टार्ट की शुरूआती कीमत रु 40ए143 (एक्स-शोरूम, राजस्थान) है।

वर्तमान में टीवीएस एक्सएल 100 के पांच वेरिएन्ट्स उपलब्ध हैं- एक्सएल 100ए एक्सएल 100 कम्फर्ट, एक्सएल 100ए एक्सएल 100 हैवी ड्यूटी, एक्सएल 100ए एक्सएल 00 हैवी ड्यूटी आई-टच स्टार्ट और नया टीवीएस एक्सएल 100 कम्फर्ट आई-टचस्टार्ट।

टीवीएस मोटर कंपनी के बारे में
टीवीएस मोटर कंपनी एक प्रतिष्ठित दोपहिया एवं तिपहिया निर्माता है और 8.5 बिलियन अमेरिकी डाॅलर के टीवीएस ग्रुप की प्रमुख कंपनी हैं। उपभोक्ताओं के प्रति 100 सालों के भरोसे, मूल्यों तथा भरपूर जोश और उत्साह के साथ हमें गर्व है कि हम सर्वोच्च गुणवत्ता के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के उत्पाद पेश करते हैं। हम 60 देशों में मौजूद अपने सभी टच पाॅइन्ट्स के माध्यम से उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करना चाहते हैं।

हम एकमात्र दोपहिया कंपनी है जिसे प्रतिष्ठित डेमिंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। हमारे उत्पाद पिछले चार सालों के दौरान लगातार जे.डी. पावर आईक्यूऐस एवं अपील सर्वेक्षणों में अग्रणी स्थानों पर रहे हैं। हमें लगातार तीन सालों तक जे.डी. पावर कस्टमर सर्विस सैटिस्फैक्शन सर्वे में नंबर 1 कंपनी घोषित किया गया है।