चेन्नई। दोपहिया एवं तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स का शुद्ध लाभ चालू वित्त की 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 15.5 फीसदी बढ़कर 178.39 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। गत वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 154.35 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
कंपनी द्वारा आज जारी वित्तीय परिणाम के मुताबिक आलोच्य तिमाही में उसके स्कूटरों तथा दोपहिया वाहनों की बिक्री घरेलू बाजार के साथ विदेशी बाजारों में भी अच्छी खासी बढ़ी। इसके कारण आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आमदनी 3,703.11 करोड़ रुपए से 26 फीसदी बढ़कर 4,664.63 करोड़ रुपए हो गई। इस अवधि में कंपनी का कुल खर्च भी 3,492.75 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,406.18 करोड़ रुपए हो गया।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 18.9 प्रतिशत बढ़कर 7.99 लाख इकाई से 9.50 लाख इकाई हो गई। मोटरसाइकिलों की बिक्री भी 3.14 लाख इकाई से 20.3 प्रतिशत बढ़कर 3.78 लाख इकाई हो गई।
स्कूटर की बिक्री भी 31.7 प्रतिशत की बढोतरी के साथ 2.69 लाख से 3.54 लाख इकाई हो गई। तिपहिया वाहनों की बिक्री 0.27 लाख इकाई से 47 प्रतिशत बढ़कर 0.40 लाख इकाई हो गई। कंपनी का कुल निर्यात भी आलोच्य तिमाही में 25.8 प्रतिशत बढ़कर 1.40 लाख इकाई से 1.77 लाख इकाई हो गया।