चेन्नई । दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में घटकर 211.31 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 213.16 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था।
कंपनी द्वारा मंगलवार को जारी तिमाही परिणाम के आंकड़ों के मुताबिक, आलोच्य तिमाही में उसका कुल राजस्व हालांकि 21.94 प्रतिशत की बढ़कर 4,097.99 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,994.21 करोड़ रुपये हो गया। इस अवधि में उसका कुल खर्च 3,801.20 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,688.05 करोड़ रुपये हाे गया।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 9.23 लाख इकाई से 13.6 प्रतिशत बढ़कर 10.49 लाख इकाई हो गयी। मोटरसाइकिल की बिक्री भी 3.65 लाख इकाई से 14.9 प्रतिशत बढ़कर 4.20 लाख इकाई हाे गयी। स्कूटरों की बिक्री में 18.2 प्रतिशत की तेजी रही और इसकी बिक्री का आंकड़ा 3.28 लाख इकाई से 3.88 लाख इकाई हो गया। कंपनी के निर्यात में 35.2 प्रतिशत की तेजी रही और यह 1.48 लाख इकाई से बढ़कर 1.99 लाख इकाई हो गया।