नई दिल्ली। दुपहिया एवं तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने अपने होसुर संयंत्र में बीएमडब्ल्यू 310 सीसी सीरीज की 100000 बाइक बनाई है।
टीवीएस और बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने वर्ष 2013 में वैश्विक बाजार के लिए सब-500सीसी मोटरसाइकिलों के विकास और उत्पादन के लिए करार किया था। इस रणनीतिक साझेदारी के बाद से कंपनी 310सीसी प्लेटफॉर्म पर तीन बाइक बीएमडब्ल्यू जी 310 आर, बीएमडब्ल्यू 310 जीएस और टीवीएस मोटर कंपनी के टीवीएस अपाचे आरआर 310 पेश कर चुकी है। तीनों बाइक का निर्माण टीवीएस के होसुर संयंत्र में किया गया है।
टीवीएस मोटर के निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केएन राधाकृष्णन ने कहा कि हमें आज बीएमडब्ल्यू मोटरराड के साथ अपनी यात्रा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर हासिल करने की खुशी है। यह उपलब्धि हमारी आठ साल की साझेदारी की सफलता का एक प्रमाण है, जिसने दोनों कंपनियों के लिए एक साझा मंच तैयार किया है।
वैश्विक बाजार के लिए बनाए गए आकांक्षी उत्पादों के निर्माण के लिए हमारी साझेदारी वास्तव में असाधारण रही है। हमें इस यात्रा का हिस्सा बनने पर गर्व है। हम बीएमडब्ल्यू मोटरराड के साथ साझेदारी जारी रखने के लिए आगे भी तत्पर हैं।
बीएमडब्ल्यू मोटरराड के प्रमुख मार्कस श्राम ने कहा, “टीवीएस मोटर के साथ हमारे मजबूत तालमेल ने सब-500 सीसी सेगमेंट में प्रभावशाली पेशकश की है। लॉन्च होने के बाद से बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस सिंगल-सिलेंडर मॉडल जबरदस्त लोकप्रिय हुई हैं।
बीएमडब्ल्यू मोटरराड की 310सीसी सीरीज की 100000 बाइक बनाए जाने के साथ ये दो ऑलराउंडर बाइक बीएमडब्ल्यू मोटरराड की सफलता की कहानी का एक अभिन्न हिस्सा हैं।