Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
TVS scooty pep plus matte edition launched - Sabguru News
होम Business Auto Mobile 25 साल पूरे होने की खुशी में TVS ने पेप प्लस का मैटे एडिशन लॉन्च किया

25 साल पूरे होने की खुशी में TVS ने पेप प्लस का मैटे एडिशन लॉन्च किया

0
25 साल पूरे होने की खुशी में TVS ने पेप प्लस का मैटे एडिशन लॉन्च किया
tvs-scooty-pep-plus-matte-edition-launched
tvs-scooty-pep-plus-matte-edition-launched
tvs-scooty-pep-plus-matte-edition-launched

ऑटो डेस्क TVS के Scooty Pep प्लस मैटे एडिशन को कंपनी ने इस स्कूटर 25 साल पूरे होने की खुशी में लॉन्च किया है। यह 25 साल पहले एंट्री-लेवल सेगमेंट में आया था। इसके साथ ही ये देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा है। यह स्कूटर युवाओं और महिलाओं में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। यही नहीं इसकी कीमत भी काफी किफायती भी रही हैं।

TVS स्कूटी पेप प्लस मैटे एडिशन की कीमत 44,764 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है, जो कि स्टैंडर्ड वर्जन के मुकाबले 1500 रुपये ज्यादा है। कंपनी अगर 1500 रुपये ज्यादा ले रही है तो उसके बदले दो नए कलर्स – कॉरल मैटे और एक्वा मैटे के साथ नया 3D एम्बलेम, फ्रेश ग्राफिक्स और बेहतर लुक के साथ एक टेक्सचर सीट दी हैं।

इस स्कूटर में कंपनी ने 87.8 cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर ईको थ्रस्ट इंजन दिया गया है जो 4.8 bhp की पावर और 5.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। स्कूटर में एक टेलिस्कॉपिक और रियर में एक सिंगल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। यह स्कूटर पहले से आर्कषित भी लगता है।