Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
twenty deer hunted in Nagaur district of rajasthan-नागौर जिले में बीस हिरणों का शिकार - Sabguru News
होम Headlines नागौर जिले में बीस हिरणों का शिकार

नागौर जिले में बीस हिरणों का शिकार

0
नागौर जिले में बीस हिरणों का शिकार

नागौर। राजस्थान में नागौर जिले के पाचोड़ी थाना क्षेत्र में बीस हिरणों के शिकार एवं बूंदी एवं भीलवाड़ा जिले में राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या कर देने के मामले सामने आए है।

पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण संस्था पीपुल फॉर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने नागौर जिले के खींवसर की पाचोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पोटलिया मांजरा में बीस हिरणों के शिकार तथा मेड़तासिटी में सुरियास दातावास रोहिसी सड़क मार्ग पर एक मोर की हत्या की प्राथमिकी पुलिस अधीक्षक नागौर को डाक के जरिए रजिस्टर्ड पत्र भेजकर दर्ज कराई है।

जाजू ने बताया कि इसी तरह बूंदी जिले के हिण्डोली तहसील के शंकरपुरा दबलाना में एक मोर की हत्या की प्राथमिकी पुलिस अधीक्षक बूंदी एवं भीलवाड़ा के कोटड़ी तहसील के पारोली में हाजीवास क्षेत्र में छह मोरों की हत्या की प्राथमिकी पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा को ई-मेल एवं रजिस्टर्ड डाक पत्र से दर्ज कराते हुए आरोपियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

पशु-पक्षियों के अधिकारों के लिए आन्दोलनरत संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा मेनका गांधी के आठवीं बार लगातार सांसद बनने पर जाजू ने बधाई देते हुए आशा जताई कि उनके फिर सांसद चुने जाने से पशु-पक्षियों के हित के कार्यों को और अधिक बल मिलेगा।