संगरूर | पंजाब के संगरूर जिले में भवानीगढ़-चन्नो लिंक रोड पर आज सुबह एक प्राइवेट स्कूल की एक बस के पलट जाने के कारण उसमें सवार बीस छात्र घायल हो गये ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ । घायलाें को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे की सूचना मिलते ही बच्चों के नाराज अभिभावक तथा ग्रामीणों ने पटियाला -संगरूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया और उन्होंने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली ।
बाद में पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया तथा कार्रवाई का आश्वासन दिया । परिजनों का कहना था कि स्कूल ऐसे चालकों को भर्ती करता है जो न तो प्रशिक्षित होते और काबिल । अकसर देखा गया है कि चालक बसों को इतनी तेज रफ्तार चलाते हैं जिससे बस पलटने की घटनायें आम होती जा रही हैं । पिछले माह भी एेसी घटना हुई थी लेकिन स्कूल प्रबंधन को समझ नहीं आती तथा अप्रशिक्षित लोगों को चालक की नौकरी देता है ।