भोपाल। देश के नक्शे को गलत ढंग से पेश करने के मामले में आज यहां मध्यप्रदेश पुलिस की साइबर सेल ने ट्विटर के एक बड़े अधिकारी मनीष माहेश्वरी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।
राज्य के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने शाम को यहां मीडिया को बताया कि पुलिस की साइबर सेल ने धारा 505/2 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की प्रारंभिक पड़ताल के बाद यह कार्रवाई की गयी है। पुलिस की साइबर सेल इसकी आगे भी जांच करेगी।
इसके पहले श्री मिश्रा ने इस संबंध में सुबह राज्य के पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे। डॉ मिश्रा के अनुसार ट्विटर ने कश्मीर, लेह और लद्दाख को भारत के नक्शे से बाहर दिखाया है, जो अशोभनीय और आपराधिक कृत्य है। केंद्र सरकार के साथ ही मध्यप्रदेश सरकार ने भी इसे गंभीरता से लिया है।
ट्विटर ने कश्मीर, लेह और लद्दाख को भारत के नक्शे के बाहर दिखाया है। इसके बाद उसे चहुंओर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में भोपाल के कुछ संगठनों ने पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है।