Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ट्विटर ने रविशंकर प्रसाद का अकाउंट एक घंटे तक रखा लॉक - Sabguru News
होम Delhi ट्विटर ने रविशंकर प्रसाद का अकाउंट एक घंटे तक रखा लॉक

ट्विटर ने रविशंकर प्रसाद का अकाउंट एक घंटे तक रखा लॉक

0
ट्विटर ने रविशंकर प्रसाद का अकाउंट एक घंटे तक रखा लॉक

नई दिल्ली। ट्विटर ने अमरीकी कानून का हवाला देते हुए संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद के अकाउंट को एक घंटे के लिए लॉक कर दिया लेकिन प्रसाद ने ट्विटर की इस कार्रवाई को देश के नए कानून का उलंघन बताया है।

प्रसाद ने इसको लेकर ट्विटर पर निशाना साधा है। हालांकि ट्विटर का कहना है कि उन्होंने कंपनी की पॉलिसी का उलंघन किया है। लगभग एक घंटे के बाद उनके अकाउंट को कंपनी ने अनलॉक कर दिया।

प्रसाद ने ट्विटर का स्क्रीनशॉट पहले कू ऐप पर शेयर किया। इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। उन्होंने कहा है कि घंटे भर के लिए ट्विटर ने उनके अकाउंट को लॉक करके रखा।

प्रसाद ने अपने ट्वीट में कहा है कि ट्विटर का यह कदम भारतीय कानून का उल्लंघन है। उन्होंने कहा है कि ट्विटर की मंशा सही नहीं है और अब ये समझ आ गया कि क्यों नहीं ट्विटर आईटी नियमों को मानना चाहता है।

उल्लेखनीय है कि देश के नए नियम को लेकर सरकार और ट्विटर के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है। हालांकि ट्विटर ने प्रसाद के अकाउंट को लॉक करने को लेकर अब तक कोई बयान नहीं दिया है।

हमारे नियम ट्विटर को मानने होंगे : थरूर

कांग्रेस के लोकसभा सदस्य एवं सूचना-प्रौद्योगिकी मंत्रालय से संबद्ध संसद की स्थाई समिति के अध्यक्ष शशि थरूर ने कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर को भारत में काम करते हुए हमारे नियमों को मानना पड़ेगा।

थरूर ने शुक्रवार को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के ट्वीटर खाते को कुछ देर के लिए ब्लॉक किए जाने पर कहा कि ट्विटर ने उनका अकाउंट भी ब्लॉक किया है।

उन्होंने कहा कि सूचना -प्रौद्योगिकी मंत्रालय की संसदीय समिति की अध्यक्ष के नाते टि्वटर इंडिया से रविशंकर प्रसाद का और मेरा अकाउंट ब्लॉक करने के बारे में स्पष्टीकरण मांगेगे। भारत में काम करते हुए उन्हें हमारे नियमों को मानना पड़ेगा।