नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को आईपीसी की धारा 506, 509,186,189, 34 के तहत गिरफ्तार कर लिया है और आगे जांच शुरू कर दी है।
मालीवाल के नेतृत्व में दिल्ली भर के स्पा सेंटरों में सेक्स रैकेट चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उनकी कार्रवाई के बाद दिल्ली में कई स्पा और मसाज पार्लर बंद कर दिए गए हैं।
कार्रवाई के दौरान, उनको और उनके परिवार के सदस्यों को कुछ स्पा मालिकों से कई धमकी भरे कॉल और ऑडियो रिकॉर्डिंग मिलीं। महिला आयोग की अध्यक्ष ने 20 सितंबर को दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की थी।
पत्र के साथ ऑडियो क्लिप और कॉल रिकॉर्डिंग भी दिल्ली पुलिस को दी गई थी। पुलिस द्वारा शिकायत पर अगले कई दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। छब्बीस सितंबर को मालीवाल ने मामले में दिल्ली पुलिस को एक नोटिस जारी किया था।
स्वाति मालीवाल ने कहा कि यह दुखद है कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को तब गिरफ्तार किया जब उन्होंने पुलिस को समन जारी किया है।