Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : रामगंज में 12 दुकानों में चोरी करने वाले आरोपी अरेस्ट - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : रामगंज में 12 दुकानों में चोरी करने वाले आरोपी अरेस्ट

अजमेर : रामगंज में 12 दुकानों में चोरी करने वाले आरोपी अरेस्ट

0
अजमेर : रामगंज में 12 दुकानों में चोरी करने वाले आरोपी अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के रामगंज थानाक्षेत्र के मुख्य बाजार रामगंज में 12 दुकानों के ताले तोड़ कर चोरी करने के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

अजमेर दक्षिण क्षेत्र के पुलिस उप अधीक्षक मुकेश ने आज रामगंज थाने पर पत्रकारों को बताया कि आरोपियों ने गत 17 दिसंबर की मध्य रात्रि एक साथ रामगंज के मुख्य बाजार के मातेश्वरी मार्केट तथा अरिहंत मार्केट की 12 दुकानों में एक साथ तालें तोड़ कर चोरी की वारदात को अन्जाम दिया, जिन्हें पुलिस ने दस्तयाब कर लिया। आरोपियों ने वारदात करना स्वीकार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपियों में हाकम मेहरात निवासी गांव लसानी प्रथम ब्यावर सदर थाना तथा एमवी शिवा रेड्डी निवासी अंजानैय्या मंदिर, एनजीईएफ ले आऊट, बैंगलोर, दक्षिण कर्नाटक है। पुलिस अनुसंधान में जुटी है।

बंधक बनाकर डकैती के मामले में तीन आदतन अपराधी गिरफ्तार

अजमेर के किशनगढ़ के मदनगंज थाना क्षेत्र में बंदूक की नोक पर परिजनों को बंधक बना तथा फायरिंग कर डकैती मामले में पुलिस ने तीन आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि मदनगंज की राधाकृष्ण विहार कालोनी में रहने वाले मार्बल व्यवसायी सुरेशचंद्र लखोटिया के निवास पर आरोपियों ने गत 24 नवम्बर की मध्यरात्रि बाद परिजनों को बंधक बनाया और फायर कर 24-25 लाख की नकदी एवं सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी यश शर्मा निवासी सेंदरिया, थाना ब्यावर सिटी, विजय रुपावत निवासी रेगरान मौहल्ला, छोटा बास, थाना ब्यावर सिटी, शैतान चीता निवासी छीपा मौहल्ला, खरवा, थाना ब्यावर सदर को गिरफ्तार किया है। साथ ही विधि से संघर्षरत बालक को भी अनिरुद्ध किया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपी आदतन अपराधी है और जयपुर के शिप्रापथ व मानसरोवर थाने के साथ ब्यावर के प्रकरणों में वांछित है।

किशनगढ़ : खेत में बुजूर्ग महिला का शव मिलने से फैली सनसनी

अजमेर के किशनगढ़ के गांधीनगर थाना क्षेत्र में एक खेत में आज एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

पुष्ट जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रलावता गांव के नाका वाला बालाजी स्थित खेत में शव पड़ा होने की सूचना पर गांधीनगर थानापुलिस मौके पर पहुंची, जहां खेत में बुजुर्ग महिला लहुलुहान पड़ी थी। महिला की शिनाख्त कमला देवी (67) के रूप में हुई है जो कि वार्ड मेम्बर रामचंद्र की मां बताई जा रही है।

प्रथम दृष्टया महिला का गला रेतना सामने आया है, खेत से पुलिस को चाकू भी बरामद हुआ है। इस निर्मम हत्या की वास्तविकता क्या है। पुलिस तह तक पहुंचने में जुट गई है।