अलवर। अलवर जिले के मुंडावर थाना क्षेत्र में गत दिनों होटल कर्मचारियों व पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी सोनू गुर्जर गैंग के दो सदस्य हैं।
पुलिस ने बताया कि गत तीन अप्रेल को मुंडावर के पास पटेल होटल पर सो रहे कर्मचारियों पर फायरिंग करने के मामले में सोनू गुर्जर गैंग के दो सदस्य ततारपुर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव नांगल बावल निवासी अमर सिंह उर्फ मोनू पहलवान एवं धर्मेंद्र पुत्र गिर्राज जाट को गिरफ्तार किया है।
घटना में इनके और सात आठ अन्य साथी आरोपी शामिल हैं जिनकी तलाश की जा रही है इन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में पांच मुकदमें पहले से ही दर्ज है।
जमीन को लेकर खूनी झगड़ा,महिला की मौत
अलवर जिले के खेड़ली थाना अंतर्गत गांव ढहरीन में खेत की मेड बनाते समय दो भाइयों के परिवारों में झगड़ा होने पर एक 65 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई। थाना अधिकारी सचिन शर्मा ने बताया कि गांव ढहरीन में गंगाराम एवं मंगल सिंह सैनी दोनों भाइयों में खेत पर तार की मेड़ बनाते समय कहासुनी हो गई। जिसके बाद लाठी-डंडों से मारपीट हुई।
जिसमें गंगाराम की पत्नी रामदेई ( 65) एवं दूसरे पक्ष से मंगल राम को गंभीर चोट आई। मामले में घायल महिला को दौसा जिले के मंडावर हॉस्पिटल ले जाया गया जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया। जयपुर ले जाते समय रास्ते में महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।