Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Two arrested for kidnapping and rape of teenager - Sabguru News
होम Rajasthan Hanumangarh किशोरी के अपहरण एवं रेप के मामले में वृद्धा एवं टेंपो चालक अरेस्ट

किशोरी के अपहरण एवं रेप के मामले में वृद्धा एवं टेंपो चालक अरेस्ट

0
किशोरी के अपहरण एवं रेप के मामले में वृद्धा एवं टेंपो चालक अरेस्ट
Two arrested for kidnapping and rape of teenager
girl rape in Sant Kabirnagar, raped arrested
Two arrested for kidnapping and rape of teenager

श्रीगंगानगर। हनुमानगढ में एक किशोरी का अपहरण एवं दुष्कर्म किए जाने के मामले में पुलिस ने बुजुर्ग महिला और एक टेंपो चालक को गिरफ्तार किया है।

हनुमानगढ़ में महिला थाना पुलिस ने बताया कि इस मामले में शांति देवी बावरी (80) निवासी श्रीगंगानगर जिले के श्रीविजयनगर के वार्ड संख्या 14 और मुक्खा सिंह (34) निवासी आरसीपी कॉलोनी, हनुमानगढ़ को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां दोनों न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार दौसा जिले के एक गांव की चौदह वर्षीय यह किशोरी गत 14 जनवरी की रात को मां द्वारा किसी बात पर डांट लगा देने से नाराज होकर घर से निकल गई थी। किशोरी का पिता दिल्ली में काम करता है। वह कई शहरों में घूमते हुए 20 जनवरी को गुजरात के अहमदाबाद पहुंची।

वहां रेलवे स्टेशन पर शांतिदेवी मिल गई जो उसे अपने साथ 21 जनवरी की सुबह ट्रेन द्वारा हनुमानगढ़ जंक्शन अपने घर ले आई। श्रीगंगानगर जिले की मूल निवासी शांतिदेवी करीब दो वर्षों से हनुमानगढ़ जंक्शन में पुलिस लाइन के पीछे वार्ड नंबर 57 में रह रही थी।

पुलिस के अनुसार 21 जनवरी की रात को शांति देवी ने इस किशोरी को कथित रूप से टेंपो चालक मुक्खासिंह के साथ भेज दिया। वह उसे जिला परिवहन कार्यालय के पीछे सूनी जगह पर ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया।

उसी रात को यह किशोरी हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन के समीप पुलिस के एक हवलदार को भटकते हुए दिखाई दी। वह उसे हनुमानगढ़ जंक्शन थाना में ले आया। पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। बाद में किशोरी को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। समिति ने उसके परिवार वालों से संपर्क किया और किशोरी को सखी सेंटर के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस ने बताया कि गांव से मां और नानी हनुमानगढ़ पहुंचे। अपने घर परिवार में विवाह समारोह होने के कारण मां और नानी पीड़ित किशोरी को अपने साथ लेकर नहीं गए। सखी सेंटर से इस किशोरी की बाद में एक महिला कांस्टेबल के घर में रहने की व्यवस्था की गई। महिला कांस्टेबल के पति द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर चार दिन पूर्व शांतिदेवी एवं मुक्खा सिंह पर अपहरण और बलात्कार के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया।