Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जयपुर में हत्या कर शव को बोरिंग में छुपाया, दो अरेस्ट - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur जयपुर में हत्या कर शव को बोरिंग में छुपाया, दो अरेस्ट

जयपुर में हत्या कर शव को बोरिंग में छुपाया, दो अरेस्ट

0
जयपुर में हत्या कर शव को बोरिंग में छुपाया, दो अरेस्ट

जयपुर। जयपुर पश्चिम के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या शव अनुपयोगी बोरिंग में छुपाने के आरोप में एक किशोर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि थाना क्षेत्र में पुलिस ने दौसा बाईपास पर मनोहरपुर में एक पुरानी अनुपयोगी बोरिंग में शव पडा होने की दुर्गंध की सूचना मिली थी।

इस पर पुलिस ने कडी मेहनत से एसडीआरएफ एवं सिविल डिफेंस की मदद तथा जेसीबी, एल एण्ड टी मशीनों के सहयोग से पांच दिन तक लगातार कार्य कर शनिवार शव को बोरिंग से बाहर निकाला था। पुलिस के अनुसार शव की पहचान कानाराम उर्फ राहुल सेन के रूप में की थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर हुई अंतिम बातचीत के आधार पर राहुल यादव, सागर चौधरी से बातचीत होना सामने आया था। पुलिस टीम ने अनुसंधान कर इस प्रकरण मे वांछित आरोपी राहुल यादव एवं विधि से संघर्षरत किशोर को दस्तयाब किया तथा आरोपी द्वारा जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार आरोपी राहुल यादव द्वारा पूछताछ मे बताया है कि सागर चौधरी और कानाराम उर्फ राहुल सैन के मध्य 14 हजार रूपए के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था जिस पर पिछले काफी दिनो से एक दूसरे को फोन पर गालियॉ निकाल रहे थे और एक दूसरे को मारने की धमकियां भी दे रहे थे।

जिस पर सागर चौधरी ने कानाराम उर्फ राहुल सैन का लेनदेन की बात पर फोन कर बुलाया तो कानाराम उर्फ राहुल एक स्वीफ्ट कार लेकर मंशा माता मंदिर के पास पहुंचा जहां पर सागर चौधरी, राहुल यादव तथा विधि से संघर्षरत किशोर मौजूद मिले।

लेनदेन एवं हिसाब की बातचीत के दौरान ही सागर चौधरी ने अपने पायजामे का नाडा निकालकर राहुल सैन के गले मे लपेटकर गले को दबा दिया तथा राहुल यादव ने राहुल सैन के पैरों को पकड लिया और विधि से संघर्षरत किशाेर ने राहुल सैन का मुंह दबा दिया। काफी देर तक गला दबाए रखने से राहुल सैन की मौत हो गई।

उसके बाद उक्त तीनों ने राहुल सैन की लाश को राहुल सैन की कार में ही रखकर मनोहरपुर के पास दौसा बाईपास रोड के पास खाली पडी जमीन के पुराने अनुपयोगी बोरिंग में ले जाकर छुपाने और साक्ष्य नष्ट करने के इरादे से बोरिंग मे डाल दिया। पुलिस इस मामले में फरार आरोपी सागर चौधरी की तलाश कर रही है।