भरतपुर। सांसद रंजीता कोली को फोन कर उन्हें जान से मारने की धमकी देने के मामले में भुसावर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
जिनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए कार्यपालक मजिस्ट्रेट से पाबंद करवाया गया तथा घटना के सम्बंध में आपराधिक मुकदमा दर्ज कर थानाधिकारी भुसावर द्वारा अनुसन्धान किया जा रहा है।
भरतपुर एसपीओ देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने बताया कि कल रंजीता कोली को मोबाईल पर जान से मारने की धमकी मिली थी। विशेष पुलिस दल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए धमकी देने वाले संदिग्ध व्यक्ति की पहचान महेन्द्र कुमार कोली के रूप में की। तत्पश्चात चिन्हित व्यक्ति की तलाश हेतु वृताधिकारी भुसावर के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित विशेष टीम ने संदिग्ध शैतान पाडा मुसेपुर रोड, भुसावर निवासी महेन्द्र कुमार कोली एवं उसके साथी डौरोली थाना खेडली, जिला अलवर निवासी नरेन्द्र (35) को पकड कर घटना के संबन्ध में पूछताछ की ओर दोनों युवकों के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 107,151 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए कार्यपालक मजिस्ट्रेट से पाबंद कराया।