जयपुर। राजस्थान में जयपुर शहर के वैशाली नगर में चिकित्सक दम्पती के बैसमैन्ट में सुरंग लगाकर करोडों रूपए की चांदी की चोरी करने वाली वारदात का सरगना मुख्य अभियुक्त शेखर अग्रवाल व उसके भान्जा जतिन जैन को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया।
पुलिस आयुक्त आनन्द श्रीवास्तव ने बताया कि गत 24 फरवरी को थाना में परिवादी सुनीता सोनी ने बैसमैंट में सुरंग बनाकर चांदी चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने अनुसंधान कर इस मामले में आरोपी बनवारीलाल जांगिड, केदारजाट रामकरण जांगिड, कालूराम सैनी. मौहम्मद नईमुद्धीन. मनराजमीणा, दिलखुश मीणा, जाकिर, लाला राम मीणा को पूर्व में गिरफ्तार किया तथा एक नाबालिग को विधि से संघर्षरत निरूद्ध किया गया था।
पुलिस ने गोपनीय सूचना एवं तकनीकी सूचना विश्लेषण के आधार पर विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि शेखर अग्रवाल एवं जतिन जैन उत्तराखण्ड में है जो नेपाल भागने के फिराक में हैं, जिस पर अति. पुलिस आयुक्त प्रथम अजयपाल लाम्बा के निर्देशन मे पुलिस उपायुक्त पश्चिम प्रदीपमोहन शर्मा के सुपरविजन मे टीम द्वारा दोनों आरोपियों को उत्तराखण्ड से तलाश कर पूछताछ के लिए लाया गया।