शिलांग। मेघालय पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 75 लाख रुपए मूल्य की 120 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार रात री-भोई जिला के बिरनीहाट में मोटरसाइकिल पर सवार दो मादक पदार्थों के तस्करों शानबोरलांग खोंगवीर (30) और बंदपकुपर मावलोंग को हिरासत में लिया।
री-भोई के जिला पुलिस प्रमुख गिरि प्रसाद ने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस ने मावलोंग के बैग से 120 ग्राम वजन की हेरोइन की 10 साबुन की पेटियां बरामद कीं। इनके पास से नंबर एमएल05 आर 4704 मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। इस संबंध में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।,
इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने इस अभियान की सफलता पर री भोई पुलिस को बधाई दी है और ट्वीट कर कहा है कि री-भोई पुलिस ने दो प्रमुख तस्करों को गिरफ्तार करके 10 पॉकेट मादकर पदार्थ जब्त किया है।
अंतरराज्यीय मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करके पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इनके पास से 75 लाख रुपए की हेरोइन, 3.2 लाख रुपए की एक मोटरसाइकिल और दो स्मार्ट फोन जब्त किए हैं।