Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अलवर में हनीट्रेप एवं लूट की घटना का पर्दाफाश,एक महिला सहित दो अरेस्ट - Sabguru News
होम Rajasthan Alwar अलवर में हनीट्रेप एवं लूट की घटना का पर्दाफाश,एक महिला सहित दो अरेस्ट

अलवर में हनीट्रेप एवं लूट की घटना का पर्दाफाश,एक महिला सहित दो अरेस्ट

0
अलवर में हनीट्रेप एवं लूट की घटना का पर्दाफाश,एक महिला सहित दो अरेस्ट

अलवर। राजस्थान में अलवर शहर के एनईबी थाना क्षेत्र में पुलिस ने हनीट्रेप एवं लूट की वारदात का खुलासा करते हुए एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी विजेन्द्र सिंह ने बताया कि परिवादी रामगढ़ निवासी हरभगवान सोनी ने आठ जनवरी को दिए परिवाद में कहा कि मेरी परिचित फरमीना ने उसको फोन कर साफिया हास्पिटल के पास बुलाया और मुझे अपने घर पर ले गई।

कुछ देर बाद एक लडका वहां आया जिसका वह नाम हक्कूा बता रही थी उसने मेरे साथ जबरदस्ती मारपीट कर जबरन गलत कार्य करने के लिए मजबूर किया उसक बाद मेरी फोटो वगैरहा बनाए तथा मेरा मोबाईल एवं स्कूटी के कागजात एवं सोने की अंगूठी एवं मेरा दुकान का सामान तकरीबन 500 ग्राम चांदी कड़ा एवं तागड़ी चांदी के रख लिए और कहा कि रुपए लेकर आना एवं अपना सामान ले जाना।

परिवादी ने कहा कि वह वहां से अपनी जान छुड़वाकर भागा और उन्होंने कहा कि जब आप पैसे देने आएंगे तब कोई आदमी साथ नहीं लाना नहीं तो तेरे खिलाफ बलात्कार का मुकदमा लगा देंगे। उपरोक्त रिपोर्ट पर त्वरित मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया। इधर, आरोपी व्यापारी को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर तथा मुकदमें से बचने के लिए लगातार मांग कर रहे थे।

टीम द्वारा सूचना मिलते ही मुल्जिमान द्वारा पैसे की मांग को लेकर बुलाए गए स्थान के आस पास के क्षेत्र में गोपनीय रुप से जानकारी की गई एवं आरोपियों के ठिकाने पर दबिश देकर इसराईल मेव, निवासी घेघोली, एवं उसकी साथी फरमीना मेव, निवासी पूठी थाना रामगढ़ को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी अलग अलग व्यक्तियों से किसी बहाने से सम्पर्क करके मोबाईल नम्बर का आदान प्रदान करता है। इसके पश्चात टारगेट व्यक्ति से बात कराकर उससे सम्पर्क बढ़ाकर उसे विश्वास में लिया जाता है। इसके बाद उसे बहलाकर अपने ठिकाने पर बुलाते हैं तथा उससे जबरदस्ती गलत काम करवाते हैं।

गलत काम करवाने के झूठे सबूत तैयार कर उसका सारा सामान अपने पास रख लेते हैं एवं उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं ताकि वह घबराकर स्वयं ही रुपए देने के लिए बाध्य हो सके। पुलिस आरोपियों से ऐसी अन्य वारदातों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।