श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भारतीय जनता पार्टी के दो नेताओं तथा उनके अंगरक्षकों को गिरफ्तार किया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि कुपवाड़ा जिला के भाजपा अध्यक्ष के पुत्र इश्फाक अहमद तथा भाजपा के कुपवाड़ा जिला के प्रवक्ता बशारत अहमद को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों को अधिक सुरक्षा कवच हासिल करने के लिए कथित तौर पर फर्जी आतंकवादी हमले की कहानी गढ़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों ने कहा कि इश्फाक के दो अंगरक्षकों को भी उसकी (इश्फाक) और बशारत के साथ मिलीभगत के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने 16 जुलाई को दो अंगरक्षकों की मिलीभगत से सुरक्षा बढ़ाने के लिए कुपवाड़ा में एक आतंकवादी हमले की कहानी गढ़ी। इश्फाक के हाथ में गोली लगी और उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में किया गया।
पुलिस ने हालांकि आतंकवादी हमले के दावे को खारिज कर दिया और कहा कि दो अंगरक्षकों में से एक की सर्विस राइफल दुर्घटनावश चल गई, जिसके परिणामस्वरूप इश्फाक घायल हो गया।
सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने फर्जीवाड़ा किया था। सूत्रों ने कहा कि इस कबूलनामे के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और सोमवार को कुपवाड़ा की एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया। सूत्रों के मुताबिक आरोपियों को सात दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।