बाडमेर। राजस्थान के बाडमेर में शहर से करीब 22 किलोमीटर दूर माडपुरा बरावला के पास शनिवार रात 9 बजे हाईवे पर गायों को बचाने की कोशिश में एक बस व दो कारों में भिडंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक कार तो बस के नीचे फंस गई और उसमें आग पकड ली।
पुलिस के अनुसार शनिवार रात करीब नौ बजे गायों को बचाने के चक्कर में निजी बस सामने से आ रही कार से टकरा गई और बस अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ चली गई, इस दौरान एक अन्य कार बस टकरा गई। टकराने के बाद कार में आग लग गई, जो बस में भी फैल गई। महज 10 मिनट में बस भी जलकर खाक हो गई।
हालांकि बस में सवार लोग उसमें आग लगने से पहले सुरक्षित नीचे उतर गए। इसी तरह बस से पहले टकराई कार के एयर बैग खुलने से उसमें सवार लोग भी बच गए। कार में सवार दो युवक जिंदा जल गए। बस में किसी सवारी को गंभीर चोट नहीं आई है।
केयर्न और नगर परिषद की दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दो घंटे बाद क्रेन की सहायता से बस के नीचे फंसी ऑल्टो कार को निकाला गया। हादसे में कार में सवार गणेश उर्फ गणपत (22) और सोनू (20) निवासी जोधपुर हाल बाड़मेर की जलने से मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।