झुंझुनूं । राजस्थान के झुंझुनू जिले में बगड़ मार्ग पर बीड़ के पास बुधवार देर रात हुई दो बस और ट्रोले की टक्कर में 30 लोग घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झुंझुनू से एक रोडवेज बस चिड़ावा की ओर जा रही थी। बीड़ के पास रोडवेज बस चालक ने ओवरटेक के करते समय आगे चल रहे ट्रोले को टक्कर मार दी वहीं पीछे चल रही वोल्वो बस भी रोडवेज से टकरा गई दुर्घटना में 30 से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया। कई लोग सीटों के बीच फंस गये जिन्हें बस को काटकर निकाला गया।
घटना की सूचना मिलने पर एडीएम राजेंद्र अग्रवाल, एएसपी नरेश मीणा, सिटी डीएसपी ममता सारस्वत, शहर कोतवाल गोपालसिंह ढाका समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना के कारण झुंझुनू से बगड़ तथा बगड़ से झुंझुनू, दोनों तरफ करीब दो से तीन किलोमीटर का जाम भी लग गया था। घायलों को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल लाया गया जहां गंभीर रूप से घायल चार लोगों को उपचार के लिए जयपुर रैफर किया गया है।