Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जैजैवंती रेलवे स्टेशन पर तेल टैंकर की छत पर चढ़ेे दोे बच्चे करंट से झुलसे - Sabguru News
होम India City News जैजैवंती रेलवे स्टेशन पर तेल टैंकर की छत पर चढ़ेे दोे बच्चे करंट से झुलसे

जैजैवंती रेलवे स्टेशन पर तेल टैंकर की छत पर चढ़ेे दोे बच्चे करंट से झुलसे

0
जैजैवंती रेलवे स्टेशन पर तेल टैंकर की छत पर चढ़ेे दोे बच्चे करंट से झुलसे

जींद। हरियाणा के जींद जिले के जैजैवंती रेलवे स्टेशन पर खड़े एक तेल टैंकर की छत पर चढ़े दो बच्चे हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर करंट लगने से झुलस गए।

रेलवे पुलिस व बच्चों के परिजनों ने बताया कि 12 वर्षीय आशीन और 10 वर्षीय आरिफ पानी लेने रेलवे स्टेशन गए थे। वह स्टेशन पर चार दिनों से खड़े टैंकर की छत पर चढ़ गए।

दोनों को पहले जैजैवंती के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया और फिर जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकिन दोनों की गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें पीजीआई, रोहतक रेफर किया।

बच्चे करनाल जिले के गढ़पुर टापू गांव निवासी फतेह सिंह के बच्चे हैं। फतेह सिंह अपने परिवार के साथ बेरी मेले में घोड़े बेचनेे जा रहे थे लेकिन गढ़वाली खेड़ा गांव में धान काटने का काम मिलने पर पांच दिन पहले परिवार सहित गांव में डेरा डाल दिया।

कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब में किसानों के ‘रेल रोेको आंदोलन‘ के कारण 5 अक्तूबर से असौदा से जम्मूतवी जा रहा यह तेल रेलवे स्टेशन पर खड़ा है। रेलवे स्टेशन मास्टर परमानंद के अनुसार टैंकरों की सुरक्षा के लिए स्टेशन पर दिन में कोई गार्ड नहीं रहता है, केवल रात को ड्यूटी लगती है।