कोटा। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज कोटा में अतिरिक्त वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के रीडर एवं वरिष्ठ सहायक को पांच सौ रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
आरोपियों ने यह राशि पीड़ित से जमानत-मुचलके तस्दीक करने एवं अन्य कार्यों की एवज में मांगे थे। ब्यूरो के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि परिवादी कोटा के लाडपुरा में विक्रम चौक में रहने वाले एडवोकेट शहजाद अली खान ने ब्यूरो कार्यालय में शिकायत दी थी जिसमें कोटा कोर्ट के न्यायालय के कर्मचारियों द्वारा जमानत मुचलके भरने एवं मुकदमों में तारीख देने की एवज में रिश्वत की मांगने की शिकायत की थी।
ब्यूरो टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद मंगलवार को आरोपी रीडर गोपाल प्रसाद जैन को पांच सौ रुपए की रिश्वत देते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गोपाल ने यह राशि अपनी पैंट की जेब में रखे पर्स में रख ली थी। इसे ब्यूरो टीम ने बरामद कर लिया।