चूरू। राजस्थान के चूरू जिले में राजगढ़ थाना क्षेत्र में दो चचेरी बहनों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शुक्रवार देर शाम को राजगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सूरतपुरा के एक खेत में 14 और 18 वर्षीय चचेरी बहनें मनीषा एवं निकिता बेहोश पड़ी मिलीं। एक चरवाहे ने खेत में बेहोश मिलने पर ग्रामीणों की इसकी सूचना दी।
पुलिस के अनुसार कुछ ही देर में गांव वाले इन दोनों को राजगढ़ अस्तपाल ले जाया गया जेकिन रास्ते में ही एक की मौत हो गई। दूसरी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि सूरतपुरा निवासी संजय गोस्वामी ने देर रात को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी पुत्री निकिता तथा उसके भाई की पुत्री मनीषा खेत में काम करने के लिए गई थी। दोनों बहने कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रही थीं। दवा के दुष्प्रभाव से दोनों बेहोश हो गई।
थाना प्रभारी नरेश निर्वाण ने बताया कि आज सुबह दोनों बहनों के शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। निकिता बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी और मनीषा नौवीं कक्षा में पढ़ रही थी। पुलिस मामले में जांच कर रही है।