Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामेश्वर डूडी के कत्ल की साजिश, दो बदमाश अरेस्ट - Sabguru News
होम Haryana राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामेश्वर डूडी के कत्ल की साजिश, दो बदमाश अरेस्ट

राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामेश्वर डूडी के कत्ल की साजिश, दो बदमाश अरेस्ट

0
राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामेश्वर डूडी के कत्ल की साजिश, दो बदमाश अरेस्ट

सिरसा। हरियाणा में सिरसा पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के दो बदमाशों को राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रहे रामेश्वर डूडी की हत्या की योजना बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

दोनों बदमाश बीती रात सिरसा-ऐलनाबाद रोड पर मिट्ठी सुरेरां के पास राहगीरों से लूटपाट की फिराक में थे, उसी दौरान ये पुलिस के हत्थे चढ़ गए। मोटरसाइकिल पर सवार इन बदमाशों से पुलिस ने दो देशी पिस्टल व आठ कारतूस बरामद किए है।

पुलिस ने इन बदमाशों की शिनाख्त राजस्थान के बीकानेर के गांव सावंतसर के श्याम सुंदर व जिला दादरी (हरियाणा)के अटेला कलां के दवेंद्र के तौर पर की है। दोनों बदमाशों के खिलाफ ऐलनाबाद पुलिस थाना में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सिरसा सीआईए की एक टीम ऐलनाबाद क्षेत्र में सहायक उप निरीक्षक अवतार सिंह की अगुवाई में मौजूद थी। सूचना मिली की हथियारों से लैस कुछ लोग मिट्ठी सुरेंरा मार्ग पर आने जाने वाले लोगों को लूटने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने विभिन्न मार्गों की नोकबंदी कर इन दोनों में बदमाशों को दबोच लिया।

उन्हेांने बताया कि श्याम सुंदर राजस्थान के सिंघाणा में गत दो जून को हुई हत्या व फतेहाबाद जिले के भट्टू कस्बा में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमले के मामले में हरियाणा व राजस्थान पुलिस को वांछित है। वहीं दवेंद्र के खिलाफ लूट का प्रयास, जान लेवा हमला, चोरी, शस्त्र अधिनियम सहिंत विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत तीन मामलें दर्ज है जिनमें एक मामला जिला सिरसा एक फतेहाबाद व एक मामला जिला दादरी में दर्ज है। इसके इलावा दवेंद्र सदर दादरी में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में वांछित है।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि इन बदमाशों में प्रारंभिक पूछताछ में अपराध कबूल करते हुये कहा कि वे राजस्थान विधानसभा में पूर्व प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी से रंजिश रखते हैं। दोनों आरोपियों ने बताया कि राजस्थान के बीकानेर से पूर्व विधायक व सांसद रामेश्वर लाल की हत्या करने की योजना बनाई थी।

रामेश्वर डूडी की हत्या करने के लिए श्याम सुंदर ने सिंगाणा जेल में बंद अजीत बड़बड़ के मार्फत बिहार के पटना में एक पार्टी को 3 लाख 60 हजार रूपए असलाह खरीदने के लिए दिए हुए हैं। असलाह में 6 पिस्टल व 550 कारतूस मंगवाए गए। इसके अलावा पूछताछ में दोनों आरोपियों ने दो अन्य व्यक्तियों की हत्या करने की बात भी स्वीकार की है । दोनों से पूछताछ की जा रही है जिसमें कई अन्य आपराधिक वारदातों के बारे में खुलासे होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।