अजमेर। राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर एवं विजयसिंह पथिक श्रमजीवी महाविद्यालय अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय संगोष्ठी 23 जनवरी से यहां आयोजित की जाएगी।
संगोष्ठी के संयोजक ड़ा.अनंत भटनागर ने बताया कि साहित्य और पत्रकारिता के संबद्ध : अतीत और वर्तमान विषयक पर आयोजित इस राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय जयपुर के कुलपति ओम थानवी करेंगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. हेतु भारद्वाज तथा मुख्य वक्ता बीबीसी के पूर्व संवाददाता नारायण बारेठ होंगे।
उन्होंने बताया कि संगोष्ठी के प्रथम दिन के सत्र में स्वाधीनता आंदोलन में साहित्य और पत्रकारिता का अवदान, तृतीय सत्र में वर्तमान समय में साहित्य और पत्रकारिता के अंत: संबद्ध पर चर्चा होगी।
दूसरे दिन चौबीस जनवरी को चतुर्थ सत्र में इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में साहित्य की उपस्थिति तथा पंचम सत्र में सोशल मीडिया का साहित्य और पत्रकारिता पर प्रभाव जैसे ज्वलंत विषय पर चिंतन होगा। संगोष्ठी में नए पत्रकारों को साहित्य और पत्रकारिता के चिंतन को समझने का मौका मिलेगा।