अजमेर। दयानंद कॉलेज में दो दिवसीय विज्ञान मेले का शनिवार को विधिवत समापन समारोह आयोजित किया गया। मेले के दौरान हुई सहशैक्षिक गतिविधियों के विजेताओं को बांटे गए।विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिभागियों ने विज्ञान प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
विज्ञान मेले की कन्वेयर डॉक्टर सोनिया जोसेफ ने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर सुधीर भार्गव थे तथा अध्यक्षता प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत ने की। विज्ञान संकाय की डीन संचिता रोज, वाइस प्रिंसिपल डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह व स्टाफ सेक्रेटरी डॉक्टर रफीक खान के नेतृत्व में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।
दो दिवसीय विज्ञान मेले में शिरकत करने वाले स्कूलों और कॉलेजों से प्रतिभागियों और उनके शिक्षकों का महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर लक्ष्मीकांत द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया। कालेज के मीडिया प्रभारी डॉ संत कुमार ने बताया कि वाद विवाद प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर पर एचकेएच स्कूल के उज्जवल शर्मा व डीबीएन इंग्लिश मीडियम स्कूल के हर्ष चंचलानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर एचकेएच स्कूल के हर्षित गुप्ता व तृतीय स्थान पर महेश्वरी पब्लिक स्कूल के रवीना रामचंदानी व संस्कार पब्लिक स्कूल के सैयद रहबर रहे।
कॉलेज वर्ग में दयानंद महाविद्यालय की माधवी कौशल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दयानंद महाविद्यालय के ही छात्र ध्रुव ने द्वितीय स्थान पर रहे। पोस्टर मेकिंग कंपटीशन में विद्यालय स्तर पर ईस्ट प्वाइंट स्कूल के मनीष शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ऑल सेंट्स स्कूल के यश राज मीणा व अयान गुप्ता दूसरे तथा गुरुकुल विद्यालय के अजय कुमार ने तृतीय स्थान पर रहे। ख्वाजा मॉडल स्कूल की सौम्या को भी पुरस्कार प्रदान किया गया।
कॉलेज लेवल पर डीएवी कॉलेज की दीक्षा बाना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डीबी डीएवी के गौरव पालिका ने द्वितीय स्थान पर रहे। नॉन वर्किंग मॉडल कंपटीशन में ईस्ट प्वाइंट स्कूल के अंकित और रविंद्र चौहान ने प्रथम स्थान, दयानंद बाल निकेतन की छात्रा साक्षी मीणा और रिया शर्मा ने दूसरा तथा सेंट टेरेसा स्कूल के मोहम्मद आमीन रजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कंसोलेशन प्राइज के लिए भटनागर स्कूल की कुसुम कंवर, हर्षिता पीना और राहुल का चयन हुआ। कॉलेज लेवल पर निधि मिश्रा ध्रुव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंकिता पांडे व इमाम यूसुफजई दूसरे तथा अंजू गोस्वामी एंड कीर्ति माहेश्वरी तीसरे स्थन पर रहीं।
क्विज कंपटीशन में ऑल सेंट्स स्कूल के गौरव बुधवानी ने प्रथम, कुणाल रिजवानी ने दूसरा स्थान, आदित्य चोपड़ा एंड नितिन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कॉलेज लेवल पर शांतनु एस राठौड़ अरबाज खान ने प्रथम स्थान, मनीष चौहान और राजवीर सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता में हर्षित कुमार ने प्रथम, दयानंद बाल निकेतन के अक्षत जांगिड़ और स्केच पब्लिक स्कूल ने दूसरा तथा गुजराती स्कूल के विद्यार्थी चैतन्य गौतम हर्षा और मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कंसोलेशन प्राइज मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सैयद को प्रदान किया गया।
कॉलेज लेवल पर दयानंद महाविद्यालय की सिमरन ने प्रथम स्थान, दयानंद महाविद्यालय के छात्र भूमिका रेनू ने दूसरा तथा योगिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
महाविद्यालय के प्राचार्य की ओर से 4 एनसीसी वॉलिंटियर्स कैडेट को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन भूमिका और इशिका ने किया।