अजमेर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में अजमेर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में बुधवार से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन समिति की निदेशक डा.सुनीता पचोरी ने पत्रकारों को बताया कि गांधी-द इंटरनल ट्रुथ विषय पर आयोजित होने वाली संगोष्ठी में करीब 400 विद्वान अपने शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि संगोष्ठी चार तकनीकी सत्रों में विशेषज्ञ गांधीजी के जीवन पर आधारित अपनी बात रखेंगे।
उन्होंने बताया कि इन विषयों में दैनिक जीवन में गांधी का दर्शन, गांधी के विचारों में सामाजिक, धार्मिक, दलित, महिला एवं युवा शक्ति, अहिंसा, सामाजिक समरसता, आर्थिक एवं राजनीतिक विचार, गांधी और स्वराज्य, गांधी का स्वदेशी आंदोलन, सामाजिक संरक्षण, संपत्ति का प्रबंधन, ग्रामीण विकास एवं औद्योगिकीकरण आदि विषयों के अध्ययन से जुड़े शोधपत्र प्रस्तुत किए जाएंगे।