Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Two dead 14 injured including driver after a bus falls in a pond in Panipat - Sabguru News
होम Haryana पानीपत में तालाब में गिरी बस, दो की मौत, 14 घायल

पानीपत में तालाब में गिरी बस, दो की मौत, 14 घायल

0
पानीपत में तालाब में गिरी बस, दो की मौत, 14 घायल
Two dead, 14 injured, including driver after a bus falls in a pond in Panipat
Two dead, 14 injured, including driver after a bus falls in a pond in Panipat
Bus falls in pond in Panipat, two killed, 14 injured

पानीपत हरियाणा में पानीपत के गांव नूरवाला के पास शनिवार को एक बस के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में गिरने से चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई तथा 14 अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार स्टेट परमिट धारक एक निजी बस आज सुबह करीब 9:30 बजे करनाल जिला के बरसत गांव से पानीपत की ओर जाते समय नूरवाला गांव के कृपाल आश्रम के पास बस चालक मुकेश स्टेरिंग से संतुलन खो बैठा और बस सड़क किनारे तालाब में गिर गयी। बस के तालाब में गिरने से वहां अफरा-तफरी फैल गई और सड़क से गुजर रहे लोग ने बस में सवार यात्रियों को बमुश्किल से बाहर निकाला लेकिन चालक मुकेश (32) गांव दलहेड़ी, जिला करनाल तथा धनराज (62) गांव चंदौली को नहीं बचा सके और उनकी मौत हो गयी।

इसके अलावा हादसे में संदीप कुमार, निर्मला, शकुंतला, बोहली, कविता, मीना, दर्शना, निसार, संदीप सिंह, सरोज तथा चार बच्चे यश, बुश, ईशान व गूंज घायल हो गए। घायलों को तुरंत पानीपत के सामान्य अस्पताल भेजा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चालक को या तो मिर्गी का दौरा पड़ा या फिर दिल का दौरा पड़ा है जिसकी वजह से वह स्टेरिंग से संतुलन खो बैठा। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे के कारणों का पता चल सकेगा।