Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Two dead over 20 injured in West Bengal temple stampede - Sabguru News
होम India City News पश्चिम बंगाल में मंदिर की दीवार ढहने से मची भगदड़, 2 की मौत, 26 घायल

पश्चिम बंगाल में मंदिर की दीवार ढहने से मची भगदड़, 2 की मौत, 26 घायल

0
पश्चिम बंगाल में मंदिर की दीवार ढहने से मची भगदड़, 2 की मौत, 26 घायल
2 killed, 26 injured in a stampede in West Bengal
2 killed, 26 injured in a stampede in West Bengal
2 killed, 26 injured in a stampede in West Bengal

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में उत्तरी 24 परगना जिले के कचुआ स्थित एक मंदिर की दीवार ढहने के बाद मची भगदड़ के कारण दो लोगों की मौत हाे गई और दो की हालत गंभीर बनी हुई है। इस हादसे में 26 अन्य लोग भी घायल हुए हैं।

प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार कल देर मध्य रात्रि में बड़ी संख्या में लोग लोकनाथ बाबा मंदिर में जनमाष्टमी मना रहे थे, उसी दौरान दीवार ढहने की खबर फैलने के बाद मची भगदड़ में दो लाेगों की दबकर मौत हो गई और दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस हादसे में 26 अन्य घायल हो गए। घायलों को नेशनल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती किया गया है।

इस बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घायलों का हालचाल जानने के लिए अस्पतालों का दौरा किया। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख, गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख तथा अन्य घायलों को 50-50 हजार रुपए सहायता देने की घोषणा की।

बनर्जी ने कहा कि नौ लोगों को नेशनल मेडिकल ले जाया गया जिनमें से दो की मौत हो गयी और दो अन्य की हातल बेहद गंभीर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि कुछ अन्य अस्पतालों में भी लोगों को भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि घटना के समय भारी बारिश हो रही थी जिसके कारण कई श्रद्धालुओं ने मंदिर की ओर जाने वाली संकरी सड़क के किनारे छोटी-छोटी दुकानों में शरण ले रखी थी।

बनर्जी ने कहा कि संकरी सड़क के दूसरी ओर एक तालाब है और यह हादसा दुकानों के ढहने और उसके बाद हुई भगदड़ के दौरान कुछ लोगों के तालाब में गिर जाने के कारण हुआ। उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है जिस पर वह व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रही हैं।