प्रतापगढ। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में थाना क्षेत्र कोहंडौर के चन्द्रभान पुर गांव में स्थित ईंट भट्ठे में शराब पीने से दो मजदूर की मृत्यु हो गई तथा पांच बीमार हो गये।
पुलिस ने इस मामले को छिपाने के आरोप में भट्ठा संचालक मुन्ना पांडेय व उनके मुंशी पर शुक्रवार की देर रात मुकदमा दर्ज किया और गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को शराब पीने से दो मजदूरों की मृत्यु हो गई थी, पांच मजदूर बीमार हो गए थे। बीमार मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भट्ठा संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी थी।
ग्रामीणों से मिली घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी ईंट भट्ठे पर पहुंचे और संचालक को हिरासत में ले लिया तथा भट्ठा परिसर में खड़े चार ट्रैकर अपने कब्जे में ले लिया।
घटना के बाद अन्य सभी ३३ मजदूर अपने सामान के साथ भट्ठे से फरार हो गए हैं। पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा , तथा आबकारी टीम भट्ठे पर पहुंची तो वहां कोई मजदूर नहीं मिला। पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले आरोपित की पत्नी सहित बारह लोगो को हिरासत में ले लिया है। भट्ठे पर मजदूरी करने वाले सभी मजदूर उड़ीसा व छत्तीसगढ़ के हैं।