धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर में बसेड़ी उपखंड के आकपुरा गांव में चाट खाने के बाद फ़ूड पॉयजनिंग के शिकार दो दर्जन से अधिक बच्चो को बसेड़ी अस्पताल में भर्ती कराए जाने का मामला सामने आया है।
बच्चों का अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों को फूड पॉइजनिंग हुई है लेकिन वे खतरे से बाहर है। इस बीच बच्चों के बीमार पड़ने के बाद चाट वाला फरार हो गया।
गांव आकपुरा के ग्रामीणों ने बताया कि गांव का ही एक व्यक्ति गांव में चाट का ठेला लगाता है। गांव के अलग-अलग मोहल्लों के बच्चों ने शुक्रवार को आलू का भल्ला और टिक्की को खाया। थोड़ी देर बाद बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी।
एक साथ 24 बच्चों की तबीयत बिगड़ने से गांव में हड़कंप मच गया। पेट में दर्द और उल्टी-दस्त होने पर बसेड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार जारी है।