Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
इलेक्ट्रानिक कंपनी पैनासोनिक भारतीय बाजार में लांच किये दो शानदार कैमरे
होम Business इलेक्ट्रानिक कंपनी पैनासोनिक भारतीय बाजार में लांच किये दो शानदार कैमरे

इलेक्ट्रानिक कंपनी पैनासोनिक भारतीय बाजार में लांच किये दो शानदार कैमरे

0
इलेक्ट्रानिक कंपनी पैनासोनिक भारतीय बाजार में लांच किये दो शानदार कैमरे
Panasonic launched fantastic cameras
 Panasonic launched fantastic cameras
Panasonic launched fantastic cameras

नई दिल्ली। दिग्गज इलेक्ट्रानिक कंपनी पैनासोनिक ने भारतीय बाजार में एक जबरदस्त वापसी की है। इस बार कंपनी ने दो बहुत ही बेहतरीन कैमरे बाजार में लांच किये है। इस बार कंपनी ने लुमिक्स जी7 और जी85 को बाजार में लांच किया है।

इन कैमरों की लांचिंग के बाद कंपनी ने एक बयान में कहा कि इन कैमरों की डिजाइन फिल्मिंग, यूट्यूब और स्टिल फोटोग्राफी के लिए क्वालिटी वीडियो की जरूरतें पूरी करने के लिहाज से की गई है। ये लाइटवेट कैमरा 4के वीडियो रिकॉडिर्ंग एवं एडिटिंग क्षमता से सुसज्जित हैं। लुमिक्स जी85 की कीमत 72,990 रुपये रखी गई है तथा लुमिक्स जी7 53,990 रुपये में मिलेगा। लुमिक्स जी7 1442मिमी और 45150 मिमी ड्युअल किट विकल्प के साथ 58,990 रुपये में मिलेगा। ये कैमरे सभी पैनासोनिक स्टोर्स पर मिलेंगे।

जानें इन कमरों के फीचर्स के बारे में…

लुमिक्स जी85 में मजबूत डिजाइन है, जो झटका और धूल रोधक है।लुमिक्स जी85 में ड्युअल इमेज स्टेब्लाइजेशन एवं फोकस स्टैकिंग क्षमता है, जिसके द्वारा ग्राहक कैमरा के पोस्ट फोकस फंक्शन द्वारा खींची गई विभिन्न इमेजेस को मिलाकर शूटिंग के बाद फील्ड की डेप्थ एडजस्ट कर सकता है।

इसका विकास 4के क्वालिटी में फिल्ममेकिंग और फोटोग्राफी के उद्देश्य से किया गया है। इसका वजन 435 ग्राम (केवल बॉडी) है तथा यह यात्रा, ट्रैकिंग, वाइल्डलाइफ एवं एडवेंचर आदि में ले जाने के लिए बहुत ही आसान है।लुमिक्स जी7 एवं जी85 नए युग के वीडियोग्राफर और फोटोग्राफरों पर केंद्रित है, जो काफी मोबाइल रहते हैं, तथा 4के क्रांति में शामिल होना चाहते हैं।