Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भीलवाडा : गैंगरेप के दोषियों को दस-दस वर्ष का कारावास - Sabguru News
होम Rajasthan Bhilwara भीलवाडा : गैंगरेप के दोषियों को दस-दस वर्ष का कारावास

भीलवाडा : गैंगरेप के दोषियों को दस-दस वर्ष का कारावास

0
भीलवाडा : गैंगरेप के दोषियों को दस-दस वर्ष का कारावास

भीलवाड़ा। राजसथान के भीलवाडा में अतिरिक्त सेशन न्यायाधीश (महिला उत्पीडऩ प्रकरण) लता गौड़ ने एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के 12 वर्ष पुराने मामले में दो आरोपियों को दस-दस वर्ष की कठोर कारावास की सजा एवं 25-25 हजार रूपए के जुर्माना की सजा सुनाई।

विशिष्ट लोक अभियोजक संजू बापना ने बताया कि इस पीड़िता ने पांच मार्च 2010 को पति के साथ जहाजपुर थाने पहुंच कर रिपोर्ट पेश की। पीड़िता ने इस रिपोर्ट में बताया था कि दो मार्च 2010 को तीन बजे उसे मोबाइल पर कॉल कर आरोपित ने कहा कि आज रात कुम्हारों के कुएं पर आ जाना, नहीं तो अंजाम बुरा होगा। इस पर पीड़िता ने कुएं पर आने से मना कर दिया। इसके बाद रात को वह घर में सो गई। रात बारह, सवा बारह बजे के बीच वह घर में सोई हुई थी।

इस दौरान आरोपित वहां आए और उसे उठाकर कुम्हारों के कुएं पर ले गए। जहां दोनों ने उसके साथ बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि लोकलाज के कारण उसने घर में किसी को कुछ नहीं बताया। बाद में उसका पति जब घर आया तो उसे यह बात बताई। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु की। पीड़िता के न्यायालय में 164 के बयान कलमबद्ध करवाए। दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए, लेकिन वे बचने के लिए भाग गए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने प्रकरण की जांच कर चार्जशीट न्यायालय में पेश की।

अभियोजन पक्ष ने मामले में श्योसिंह एवं दुर्गालाल पर लगे आरोप सिद्ध करने के लिए 22 गवाहों के कोर्ट में बयान करवाते हुये 32 दस्तावेज पेश किए। न्यायाधीश गौड़ ने सुनवाई पूरी होने पर आज दोनों आरोपितों को दस-दस साल के कारावास और 25-25 हजार रुपए के जुर्माने से दंडित किया।

युवक ने उफनती नदी में लगाई छलांग

भीलवाड़ा जिले के पंडेर थाना क्षेत्र में आज भारी बारिश के चलते उफनती बनास नदी में एक युवक ने छलांग लगा दी। युवक का मकसद स्टंट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का था। पुलिस ने युवक को बाहर निकलने के बाद गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी स्वागत पांडया ने बताया कि थाना क्षेत्र में बनास नदी बारिश के चलते शराब के नशे में बनास नदी में कूद गया। उसका मकसद स्टंट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का था।

पांडया का कहना है कि बनास नदी का बहाव तेज होने से पुरानी पुलिया के करीब तक पानी पहुंच गया। इसे लेकर प्रशासन आमजन को सुरक्षित रहने एवं तेज बहाव से दूर रहने की लगातार हिदायत देकर अपील कर रहा है।

इसके बावजूद यह युवक पुरानी पुलिया से तेज बहाव क्षेत्र में अपनी जान जोखिम में डालकर नदी में कूद गया। युवक नशे में था। जांच करने पर पता चला कि युवक रघुनाथपुरा, पंडेर का निवासी छोटूराम गुर्जर (40) है। उसे नदी से बाहर आने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।