बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर जिले के नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में आज सुबह एक कॉलोनी में दो मासूम भाइयों की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि टंकी में डूबने से तीन साल का देवकिशन और उसका बड़ा भाई रौनक (05) की मृत्यु हो गई। हालांकि बेटों को बचाने के लिए टंकी में कूदी मां को पड़ौसियों ने बचा लिया। बताया जा रहा है कि टंकी करीब दस फुट से ज्यादा गहरी थी।
घटना के बाद नगरपालिका नोखा चेयरमैन नारायण झंवर, नोखा पुलिस वृत्त अधिकारी नेम सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि आर के पुरम कॉलोनी में रहने वाली बेबी के पति काम के सिलसिले में पुणे गए हुए है। बेबी रात में अपने बेटों के साथ पास स्थित ननद के घर सोने के लिए आ जाती थी। सुबह वह ननद के घर के बाहर बैठी थी और दोनों बच्चे वहीं खेल रहे थे। टंकी का ढक्क्न खुला हुआ था और खेलने के दौरान बच्चे टंकी में गिर गए। पास बैठी मां चिल्लाते हुए टंकी में कूद गई। आस पास के एकत्र हुए लोगों ने मां को जैसे-तैसे बाहर निकाल लिया। लेकिन दोनों बच्चों को नहीं बचाया जा सका।