अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के पीसांगन क्षेत्र के पांवटा गांव से मंगलवार को दो मासूम बच्चों में कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया है।
पीसांगन पुलिस थाना सूत्रों के अनुसार पांवटा गांव लौटे इस परिवार के दो साल एवं चार साल के दो मासूम आने से पांवटा सहित पूरे पीसांगन क्षेत्र में खलबली मच गई। बताया जा रहा है कि यह बच्चे अहमदाबाद से परसों शाम ही गांव लौटे थे।
गांव के दोनों मासूम बच्चों की पोजिटिव रिपोर्ट के बाद चिकित्सा महकमा सक्रिय हो गया है और गांव में सैनेटाइज व स्क्रीनिंग का काम कराया जा रहा है। जिला एवं पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र को सील करने की कार्रवाई की जा रही है। पुष्कर के निकटवर्ती पीसांगन कस्बे का यह पहला मामला है और दो मासूमों के एकसाथ पोजिटिव आ जाने से चिंता बढ़ गई है।
इधर, अजमेर के अतिरिक्त जिलाधीश प्रशासन कैलाशचंद शर्मा ने भी अवकाश लेकर स्वयं को होम आईसोलेट किया है। पुष्ट जानकारी के मुताबिक शर्मा को दस तारीख से ही खांसी, जुखाम के लक्षण महसूस हुए जिसके चलते उन्होंने कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा से अवकाश मंजूर करा स्वयं को होम आईसोलेट किया है।
कलेक्टर ने अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव किशोर कुमार को कार्यवाहक अतिरिक्त जिलाधीश का पदभार सौंपा है। एक अन्य सूत्र के अनुसार अजमेर के प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा भी अजमेर से लौट गए है। ये सभी अधिकारी कोरोना से जुड़ी मैराथन बैठकों व दौरे के भागीदार है।