भीलवाड़ा/पाली। राजस्थान के भीलवाड़ा एवं पाली से दो लोगों को पाकिस्तान की खुफियां एजेंसी आईएसआई से संपर्क होने के मामले में गिरफ्तार किया गया हैं।
इंटेलिजेंस पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के अनुसार इस मामले में भीलवाड़ा से बेमाली निवासी नारायण लाल गाडरी और जयपुर निवासी कुलदीप सिंह शेखावत को पाली के जैतारण से शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के सोशल मीडिया के माध्यम से आईएसआई से सम्पर्क में होने की जानकारी मिली थी।
ये दोनों सोशल मीडिया के माध्यम से सामरिक सूचनाएं पाकिस्तान भेजते थे। आरोपी नारायणलाल आईएसआई के संपर्क में रहते हुए रुपए के लालच में मोबाइल सिमकार्ड जारी करवाता और पाकिस्तान अधिकारियों की ओर से भारतीय मोबाइल नम्बरों से सोशल मीडिया अकाउंट संचालन के लिए उपलब्ध कराता था। उन नम्बरों पर सेना से सम्बंधित गोपनीय सूचनाएं भी भेज रहा था।
इसी तरह कुलदीप सिंह पाली जिले के जैतारण में शराब ठेके पर सेल्समैन का कार्य करते हुए आईएसआई के संपर्क में रहते हुए सेना के जवानों से दोस्ती करके सेना से सम्बंधित गोपनीय सूचनाएं लेकर उपलब्ध करवाता था।