श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मंगलवार सुबह सुरक्षा बलों के घेराबंदी एवं तलाश अभियान (कासो) के दौरान आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।
आतंकवादियों की मौजूदगी को लेकर एक खुफिया सूचना के आधार पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राइफल्स, विशेष अभियान समूह, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने पुलवामा जिले के जनतरग गांव में कासो अभियान लांच किया था।
अभियान के दौरान आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद इलाके की घेराबंदी करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को बुलाया गया जिसके बाद हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। आतंकवादी के शव फिलहाल बरामद नहीं किये गए हैं।
मुठभेड़ में दो सुरक्षा बल घायल भी हुए हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले शोपियां जिले में आतंकवादियों के साथ सोमवार को मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए थे।