बूंदी। राजस्थान के बूंदी में जलदाय विभाग के दो कनिष्ठ अभियंताओं को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने आज साढे 11 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया कि फ़रियादी मोहम्मद शाहिद हुसैन ने ब्यूरो को शिकायत की थी कि उसकी फर्म में बूंदी में पाइप लाइन बिछाने काम जलदाय विभाग में किया था जिसका चार लाख 80 हजार रुपए के बिल का भुगतान बकाया था।
इस बिल के भुगतान के एवज में से जलदाय विभाग के दो कनिष्ठ अभियंता पवन राठौर और राजेंद्र सैनी उससे कमीशन के रूप में साढे 11 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे हैं। छह मई को की गई इस शिकायत के सत्यापन के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने उसे सही पाया।
ब्यूरो ने आज फरियादी मोहम्मद शाहिद हुसैन को रिश्वत की साढे 11 हजार रुपये के साथ कनिष्ठ अभियंता पवन राठौर की ओर से तय किए गए एक होटल पर भेजा जहां रिश्वत की राशि लेते ही ब्यूरो की टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। बाद में अभियंता राजेंद्र सैनी को भी ब्यूरो ने हिरासत में ले लिया।