गुवाहाटी। असम में गुवहाटी और सिलचर हवाईअड्डों से रविवार को नियमित जांच के दौरान केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और सीमा शुल्क अधिकारियों ने दो किलो से अधिक सोना बरामद किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सिलचर के कुंभिग्राम हवाईअड्डे से दो लोगों से एक किलाे 600 ग्राम सोना जब्त किया गया। आरोपियों की पहचान बरकत खान और राजेन्द्र श्रीबत के रूप में हुयी है। दोनों आरोपी सोने को शरीर के अंदर छिपा कर इसे नयी दिल्ली में तस्करी करने के लिए ले जा रहे थे।
एक अन्य घटना में गुवाहाटी हवाईअड्डे में एक आरोपी डी नदीगीर को शरीर में सोने की एक छड़ छिपाकर ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया। सोने की छड़ का भार 400 ग्राम था।
आरोपी मुंबई के एक विमान में सवार हो रहा था। जब सीआईएसएफ और सीमा शुल्क अधिकारियों ने उसके पास से यह सोना जब्त किया।