अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के कठूमर थाना क्षेत्र में आज कोहरे के चलते अनियंत्रित हुई कार सड़के किनारे खड़े छात्रों को टक्कर मारती हुई पलट गई, इससे एक छात्र और कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि तड़के लक्ष्मणगढ़ के शर्मा परिवार के पांच लोग कार से भरतपुर जिले जा रहे थे कि कठूमर-नगर मार्ग पर तसई गांव के पास निर्माणाधीन राजमार्ग पर सड़क किनारे निर्माण सामग्री पड़ी थी।
अचानक गति अवरोधक आने से एक वाहन को बचाने के प्रयास में चालक संतुलन खो बैठा और कार बेकाबू होकर राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के बाहर खड़े छात्रों को टक्कर मारते हुए पलट गई।
पुलिस ने बताया कि इससे छात्र दीपक सिंह की मौत हो गई जबकि चार छात्र राहुल, जोगेन्द्र, अभिषेक और कुलदीप घायल हो गए। उधर कार में सवार रामजीलाल शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, एक अन्य परिजन एवं दो महिलाएं भी घायल हो गई।
सभी घायलों को तुरंत अलवर के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रामजीलाल शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।