श्रीगंगानगर। राजस्थान के बीकानेर जिले में नेशनल हाईवे पर महाजन कस्बे के निकट कल देर रात ट्रक और ट्रेलर की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक किशोर और एक युवक की मौत हो गई जबकि ट्रक चालक घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि श्रीगंगानगर बीकानेर नेशनल हाईवे 62 पर महाजन से बीकानेर की तरफ 5 किमी दूर खालसा होटल के पास दोनों वाहनों में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें अल्ताफ(20) मनोहरिया निवासी और सुभाष (16) बीकानेर निवासी की मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि इन दोनों के शव ट्रक के केबिन में बुरी तरह से फंस गए जिनको निकालने में लगभग 4 घंटे लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों वाहन ईटों और बजरी से भरे हुये थे। मौके पर पहुंचे महाजन कस्बे की एक सामाजिक संस्था टाइगर फोर्स के संयोजक महिपालसिंह राठौड़ और उनके साथियों ने ट्रक के केबिन में फंसे किशोर और युवक के शवों को निकलवाने में पुलिस की मदद की। ट्रक आपस में फंस गए, जिनको अलग करने के लिए हाइड्रो क्रेन और जेसीबी मशीनें मंगवानी पड़ीं। रात्रि 1:00 बजे दोनों वाहनों को अलग कर ट्रक के केबिन में युवक और किशोर की लाशों को निकाला गया। दुर्घटना की वजह से लगभग 4 घंटे तक हाइवे पर यातायात अवरुद्ध रहा।
पुलिस ने बताया कि ट्रेलर का चालक और उसके साथी वहां से गायब हो गए। दुर्घटना का मामला दर्ज किया जा रहा है। घायल चालक फिरोज का बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में ईलाज चल रहा है।