भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में पहाड़ी थाना क्षेत्र के विजासना जोन में चिनावडा पहाड़ पर अवैध खनन के दौरान कल रात्रि पहाड़ के ढहने से खान में दब कर दो मजदूरों के शवो को आज रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला।
हरियाणा के रहने वाले मृतक मजदूर विजासना जोन के चिनावडा पहाड़ कुछ खनन माफिया रात के अंधेरे में भारी मशीनों के साथ अवैध खनन कर रहे थे। तभी अचानक पत्थर का पहाड़ खनन कर रहे मजदूरों के ऊपर गिर गया। मलबे में दो मजदूरों से सहित 2 डंपर, 1 पोकलेन मशीन और एक 1 बाइक दब गई।
घटना के वक्त एक व्यक्ति और मौके पर मौजूद था पहाड़ जैसे ही गिरने लगा तो वह मौके से भाग गया। जिसके बाद उसने पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जेसीबी की सहायता से मलबे को हटवाया। करीब 8 घंटे बाद हरियाणा के अगोन गांव के रहने वाले अजहरुद्दीन और हरियाणा के निहारिका के रहने वाले उमर मोहम्मद को बाहर निकाला गया।
दोनों मजदूरों के शवों को आज सुबह बाहर निकाल कर पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। घटना के बाद भरतपुर की सांसद रंजीता कोली ने कहा है कि अवैध खनन पर रोक के बावजूद पुलिस और खनिज विभाग की अनदेखी के कारण जमकर अवैध खनन किया जा रहा है। अवैध खनन माफिया सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे हैं, और प्रशासन हाथ पर हाथ रखकर बैठा है। अवैध खनन माफिया अपनी जान को भी जोखिम में डालने से नहीं कतराते।