हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ जंक्शन में अंडरपास के निर्माण के दौरान मिट्टी धंसने से तीन मजदूर दब गए। जिनमें दो मौत हो गई। ये मजदूर करीब 25 मिनट मिट्टी में धंसे रहे जिन्हें बाद में निकाल कर अस्पताल ले जाया गया। मृतक दीपचंद और और धनी दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजे और मध्य प्रदेश के टीकमगढ निवासी थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जंक्शन में रेलवे अंडर ब्रिज का काम चल रहा था कि अचानक वहां की मिट्टी धंस गई जिसमे तीन मजदूर दब गए। बाद में क्रेन और जेसीबी की मशीन से मिट्टी हटाकर इनको निकाला गया और अस्पताल पंहुचाया गया। वहां चिकित्सकों ने इनमें से दो को मृत घोषित कर दिया।
इनमें एक मजदूर भाग्यशाली रहा और वह वहां ब्लॉक की खाली जगह से बारह आ गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जिला कलेक्टर की ओर से पचास पचास हजार रूपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की। कम्पनी के ठेकेदार की ओर से भी मृतक के लिए पांच पांच लाख रुपए की सहायता की घोषणा की गई है।