श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने बडगाम जिल से आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार करने और उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद करने का दावा किया है।
एक पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि रविवार को खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलिस और 53 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) ने रविवार को बडगाम के चौदरा में एक जांच चौकी स्थापित की। उन्होंने कहा, सुरक्षा बलों ने दो व्यक्तियों की जांच चौकी पर रोककर तलाशी ली और उनके पास से झंडे, बैनर एवं लेटर पैड जैसी सामग्री बरामद की
उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान कुलगाम जिले के समीर अहमद इत्तू और उबैद अमीन मल्लाह के रूप में हुई। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ये लोग दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और कुलगाम जिलों में ग्रेनेड फेंकने की घटनाओं में शामिल थे। उन्होंने बताया कि दोनों सीमा पार से मिले निर्देश पर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के पोस्टर, बैनर और झंडे भी बनाते थे।
उन्होंने कहा, दोनों बडगाम में आतंकवादी गतिविधियों में भी मिल थे। पुलिस और सुरक्षा बलों की तरफ से समय रहते की गई कार्रवाई से क्षेत्र में बड़ी आतंकवादी घटना टल गई है।