काबुल। अफगानिस्तान में रक्षा और गृह मंत्री के साथ दो वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया। सरकारी सूत्रों ने बताया कि सबसे पहले राष्ट्रपति अशरफ गनी के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हनीफ अटमार ने इस्तीफा दिया।
राष्ट्रपति कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि हमें दो मंत्रियों और दो वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों का इस्तीफा मिला। राष्ट्रपति कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि सबसे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हनीफ अटमार ने इस्तीफा दिया। उनके बाद रक्षा मंत्री तारिक शाह बहरामी, गृह मंत्री वैस बर्माक और राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के प्रमुख मासूम स्तानेकजई ने भी इस्तीफा दे दिया।
रक्षा मंत्रालय तथा गृह मंत्रालय के अधिकारी इस बारे में टिप्पणी करने के लिए तत्काल उपलब्ध नहीं हुए लेकिन गृह मंत्रालय के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने देश की बिगड़ती सुरक्षा व्यवस्था के बीच सरकार की नीतियों को लेकर उसके साथ मतभेद के कारण इस्तीफा दिया है।