बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के फरीदपुर क्षेत्र में अनुसूचित जाति की दो बालिकाओं के अपहरण और बलात्कार की घटना प्रकाश में आई है।
फरीदपुर के क्षेत्राधिकारी आलोक अग्रहरि ने मंगलवार को बताया कि दो बालिकाओं को अगवा करने का मामला थाना फरीदपुर में दर्ज किया गया है। किशोरी ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। उसका मेडिकल होगा और कोर्ट में बयान दर्ज होने के बाद विवेचना में दुष्कर्म की धारा बढ़ाई जाएगी। अन्य बिंदुओं की जांच की जा रही है।
किशोरी के पिता बताया कि उसकी बेटी कस्बा फरीदपुर के स्कूल में कक्षा नौ में और भतीजी कक्षा एक में पढ़ती है। रविवार रात दोनों रात में घर के बाहर बने शौचालय में गई थी, वहां पहले से फरीदपुर कस्बे के बीसलपुर रोड पर रहने वाला फैजल कार लिए खड़ा था, उसने किशोरी से कुछ इधर उधर की बात की और किशोरी और उसकी भतीजी को साथियों की मदद से जबरन कार में डाल लिया।
इस बीच किसी काम से बाहर निकली किशोरी की भाभी ने देख लिया तो शोर मचाया। किशोरी के भाई ने पीछा किया लेकिन कार काफी दूर जा चुकी थी। ऐसे में भाई ने फरीदपुर में रहने वाले चाचा को फोन कर कार रोकने को कहा।
कार को बुखारा रोड पर रोकने का प्रयास चाचा ने किया लेकिन गाड़ी में टक्कर मारता हुआ फैजल भाग निकला। इसकी सूचना पर पुलिस ने धरमपुर पुलिया के पास कार रोककर किशोरी व भतीजी को मुक्त करा लिया। फैजल व उसके साथियों को पकड़ लिया गया है।
अग्रहरि ने बताया कि किशोरी के भाई ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि फैजल ने धोखे में रखकर किशोरी से बातचीत की उसे अगवा कर दुष्कर्म किया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।