इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में कथित तौर पर चोरी के संदेही दो लड़कों के साथ मारपीट और उनके शरीर को रस्सियों से बांधकर घसीटने का वीडियो आज वायरल हुआ है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह घटना सुबह चोइथराम सब्जी मंडी क्षेत्र की बताई गई है। दरअसल वहां सब्जी के व्यापार के सिलसिले में आने वाले एक दो लोगों का मोबाइल फोन और पैसे चोरी होने की बात सामने आई। इसी दौरान एक नाबालिग लड़के को कुछ लोगों ने कथित तौर पर चोरी करते हए पकड़ लिया। इसके बाद उसके साथी को भी बुलवाया गया।
सूत्रों ने प्रारंभिक पड़ताल के हवाले से कहा कि इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने दोनों संदेहियों के साथ मारपीट की और उनके शरीर को रस्सियों से बांधकर लोडिंग ऑटो से बांधकर घसीटा गया। बाद में दोनों लड़कों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
सूत्रों ने कहा कि इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद राजेंद्रनगर क्षेत्र की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मारपीट के शिकार दोनों लड़कों से पूछताछ की जा रही है। वहीं वीडियो के आधार पर मारपीट करने वालों का भी पता लगाया जा रहा है। मामले की जांच के बाद पुलिस वैधानिक कार्रवाई करेगी।
इस बीच प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने इस घटना के वीडियो को ट्वीट के जरिए शेयर करते हुए लिखा है कि चोरी के शक में इंदौर में समानांतर न्याय व्यवस्था दिखी। युवक को तालिबानी तरीके से पीटा गया। चारपहिया वाहन से बांधकर घसीटा भी गया। उन्होंने राज्य सरकार से ‘कुछ’ करने की मांग की है।