जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना पोजिटिव के सात नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल पोजिटिव की संख्या बढ़कर 50 हो गई है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जयपुर के रामगंज में सुबह पोजिटिव पाए गए एक व्यक्ति का नजदीकी मित्र भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। उसकी जांच रिपोर्ट पोजिटिव आई है। चूरु की एक 47 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पोजिटिव आई गई है।
सूत्रों ने बताया कि डूंगरपुर जिले में 48 वर्षीय एक व्यक्ति और उसका 14 वर्षीय पुत्र कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं। दोनों इंदौर से मोटरसाइकिल से डूंगरपुर जिले के आसपुर 25 मार्च को आए। दोनों इंदौर में साथ ही रहते थे। उनकी 25 मार्च को ही जांच की गई और आज ही उनकी रिपोर्ट आई। उधर, जोधपुर में भीलवाड़ा से आए दो लोग कोरोना संदिग्ध पाए गए हैं।
जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती झुंझुनूं के एक ही परिवार के तीन लोगों में से एक महिला और उसकी ढाई वर्षीय पुत्री स्वस्थ हो गई। उन्हें आज ही चिकित्सकों ने कोरोनो वायरसमुक्त घोषित कर दिया। कल उक्त महिला के पति की रिपोर्ट आएगी। इसके साथ ही इस अस्पताल में अब तक इलाज के बाद पांच मरीजों को कोरोना मुक्त किया जा चुका है।
उधर, जयपुर में पुलिस ने रामगंज क्षेत्र में कोरोना वायरस के दो मामले पोजिटिव पाए जाने के बाद सम्पूर्ण चारदीवारी क्षेत्र में कर्फ्यू लागू कर दिया है। सभी को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है।